Posts

Showing posts from March, 2017

प्रश्‍नोत्‍तर

1.  वायु में 21 % आक्‍सीजन की मात्रा होती है. 2.  अर्हिनियस ने ग्रीन हाउस गैस शब्‍द की खोज की थी. 3.  डॅाबसन ओजोन परत की मोटाई नापने वाली इकार्इ है. 4.  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने भारतीय मिटटी को 8 भागों में बांटा है. 5.  जलोढ़ मिटटी का सबसे ज्‍यादा विस्‍तार भारतीय भू-भाग पर है. 6.  काली मिटटी कपासी मिटटी के नाम से भी जानी जाती है. 7.  लाल मिटटी का विस्‍तार सबसे ज्‍यादा तमिलनाडु राज्‍य में है. 8  निक्षालन की प्रक्रिया से लैटेराइट मिटटी का निर्माण होता है. 9. चाय की खेती सर्वाधिक पर्वतीय मिटटी में होती है. 10.  सुंदरी वृक्ष डेल्‍टाई मिटटी में होती है. 11.  नमकीन या क्षारीय मिटटी को बिहार में ऊसर या रेह कहा जाता है. 12.  7 से कम पी.एच मान वाली मिटटी को  अम्‍लीय मिटटी कहा जाता है. 13.  मृदा के सतह अपरदन को रे्रगती हुई मृत्‍यु कहते हैं. 14.  भारत में सबसे त्ज्‍यादा चावल की खेती होती है. ।5.  हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव गेहूं के उत्‍पादन पर पड़ा है. 16.  बिहार में शीतकालीन चावल की खेती को 'अगहनी' कहा जाता है. 17.  पंजाब में चावल की उत्‍पादकता प्रति हेक्‍टेय